अत्यंत आनंद के साथ LearnGeeta कार्यक्रम 23 जून 2025 को अत्यंत सफल एवं उत्साहपूर्ण 5 वर्ष पूर्ण होने पर पंचवर्षपूर्ति महोत्सव मनाया जा रहा है। यह हम सभी के लिए आनंद और गर्व का विषय है।
लोकमन संस्कार करना यह परम गति साधना है।
और रचना गौण है सब, यह शिखर संयोजन है।।
आपसे अनुरोध है कि आप भी अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित करें और इस ऐतिहासिक उत्सव का भाग बनें।
📅 कार्यक्रम अवधि: 22 जून – 17 अगस्त 2025 💻
कोई भी 18+ व्यक्ति आयोजक बन सकता है। कार्यक्रम घर, मंदिर, स्कूल, पार्क, ऑफिस; कहीं भी हो सकता है।
कार्यक्रम के चार प्रकार हैं – 🕉️ पारायण | 🚩 शोभायात्रा | 🎨 मनोरंजन | 👥 समूह कार्यक्रम 🎥 वीडियो बनाएं और #LG5 के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें।
बाकी सारी जानकारी और सहायता पंजीकरण के बाद पोर्टल व व्हाट्सऐप ग्रुप से मिलेगी। आज ही रजिस्टर करें और इस गीता-यज्ञ के सहभागी बनने के इस अवसर का लाभ उठायें! 🙏
Special Programs & events
Daily Geeta Recitation
Inauguration Ceremonies
Geeta Interpretation Videos & PDF
Geeta Grammar Classes
English Lecture Series